इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश पहुंचा दूसरे स्थान पर

न्यूज ब्यूरो : राज्य व्यापार सुधार एक्शन प्लान जिसे इज ऑफ डूइंग बिजनेस कहा जाता है। केन्द्र सरकार हर साल इसकी घरेलू एवं वैश्विक निवेशकों को लुभाने के लिए इसकी रैंकिंग जारी करती है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने 12 वें स्थान से सीधे दूसरे स्थान के लिए छलांग लगाई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंन्द्र मंत्री पीयूष गोयल ने रैंकिंग लिस्ट शनिवार को जारी की यह रैंकिंग 2019 के लिए जारी की है। इसके अंतर्गत राज्यों में व्यापार माहौल को सुधारने के लिए आकड़े जारी किए जाते है। इस रैंकिंग से पता चल जाता है कि कौनसा राज्य कितना अच्छा कार्य कर रहा है। जिससे उस राज्य में देशी और वैश्विक निवेशक अपना व्यापार बढ़ाने के लिए आगे आए।

केन्द्र सरकार के द्वारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में पहले स्थान पर आन्ध्र प्रदेश, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश इसके बाद तेलंगाना, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि का नाम आता है।

U.P. C.M. OFFICE ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समद्धि और सृजन के नये सोपान चढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश द्वारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 12 वें स्थान से द्वितीय स्थान पर आना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना साकार हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *