अब Whatsapp द्वारा बुक कर पाएंगे कोई भी कैब, हिंदी में भी मिलेगी सुविधा
अक्सर आप जब भी कोई कैब बुक करते है तो उसको किसी ऐप के द्वारा करते है साथ ही उसमे सिर्फ अंग्रेजी भाषा ही आपको मिल पाती है। लेकिन अब UBER कंपनी जल्द ही एक बदलाव ला रही है जहां आप Whatsapp के द्वारा भी बुक कर सकते है।
बता दें कि उबर कंपनी जल्द ही अपनी एक नयी योजना ला रही है जिससे ग्राहक आसानी से कैब बुक कर सके। तकरीबन सभी लोग वाट्सऐप का प्रयोग करते है जिसके चलते अब यह सुविधा आपके इसी ऐप पर जल्द ही आ जाएगी और खास बाट यही है कि जिन लोगों को अंग्रेजी भाषा नहीं आती वह हिंदी में भी अब कैब को बुक कर पाएंगे। इस सुविधा से दोनों ही कंपनी और कस्टमर को फायदा होगा।
कैसे होगी बुकिंग?
UBER कि तरफ से यह नयी सुविधा लायी गयी है जहां आप अब आपको कैब बुक करने के लिए उबर का एप भी डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी क्योकि Whatsapp से ही चैट करके राइड बुक कर सकेंगे। इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जहां पहला ऑप्शन तो यह है कि आप उबर के बिजनेस नंबर पर मैसेज करें। दूसरा विकल्प यह है कि आप क्यूआर कोड को स्कैन करें और राइड बुक करें। इसके बाद तीसरा और आखरी है आप अपने वॉट्सएप से इस नंबर 72920 00002 पर मैसेज करें और हाय या अपना नाम जो भी लिखना चाहे लिख दें।
इसके पूरा होने के बाद आपका नंबर वेरीफाई करने के लिए मोबाईल पर ओटीपी (OTP) जाएगा जिसको डालने के बाद आपको कहां जाना है, उसकी जानकारी भरनी होगी। ये सब होने के बाद आपसे कार के प्रकार के बारे में पूछा जाएगा, फिर आपको पेमेंट बताया जाएगा आखिर में आपकी राइड बुक हो जाएगी।