Amul Milk Price Hike: अमूल दूध के बढ़े दाम, जानें कब से लागू होंगी नई दरें
देश में मेहंगाई को लेकर हर कोई परेशान है, और इसी के साथ महंगाई का एक और झटका लगने को तैयार है. देश में दूध सप्लाई करने वाली सबसे जानी-मानी कंपनियों में से एक अमूल कंपनी, जिसने दूध के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है.
आपको बता दें ,अमूल दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल मिल्क के दाम को 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है जिससे अब अमूल मिल्क 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. और साथ ही लोंगो की समस्या और बढ़ जाएगी.
कब और कितने बढ़े दाम:
अमूल दूध के भाव में 02 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. नई कीमतें कल 17 अगस्त से लागू हो जाएँगी. अब अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी.
कहां-कहां बढ़े हैं दाम:
गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य शहरों पर दूध महंगा हो जाएगा. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन जहां भी अमूल ब्रांड के तहत पैकेज्ड और फ्रेश दूध बेचती है उन सभी जगह पर दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा