Featured image

पत्नी की हत्या कर रात भर लाश के साथ सोता रहा शराबी पति

देश की राजधानी दिल्ली में आए-दिन दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने अति रहती है, वैसे ही आज एक घटना सुल्तानपुर गांव से सामने आयी है. आपको बता दें कि, एक पति ने रत को नशे कि हालत में अपनी पत्नी कि हत्या कर दी और उसके बाद पत्नी के सतह सो गया था. जब सुबह आँख खोली तो देखा, पत्नी कि मौत हो चुकी थी.

दक्षिणी जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पति विनोद कुमार, पत्नी सोनाली के साथ सुल्तानपुर गांव का रहने वाला था. दोनों 14 से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. लेकिन दोनों कि अभी तक कोई संतान नहीं थी. और इसी के सतह रत को दोनों पति-पत्नी ने एक साथ बैठ कर शराब पी थी.

पत्नी ने रात को खाना बनाया और तब विनोद ने खाना परोसने को बोलै, लेकिन सोनाली ने खाना परोसने से इंकार कर दिए, जिस करके दोनों के बिच कहासुनी हो गयी. इस झगडे में विनोद ने नशे कि हालत में अपनी पत्नी का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके साथ सो गया.

जब सुबह विनोद कि आँख खुली तो उसने सोनाली को हिलाकर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. विनोद ने उसी वक्त यह बात अपने दोस्त को बताई और दोस्त ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया और सोनाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया और सोनाली के घरवालों को सूचित किया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *