आईपीएल-2020; आईपीएल के आठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया

न्यूज ब्यूरो; आईपीएल 2020 में दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में KKR ने SRH को आसानी से हराकर आईपीएल टूर्नामेंट में अपनी जीत की शुरुआत की। केकेआर की इस जीत पर केकेआर पर मालिकाना हक रखने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ट्वीट कर अपनी टीम की जीत पर खुशी जाहिर की है।

शाहरुख खान ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि मै बहुत खुश हूं कि टीम के सभी बच्चों को एक अच्छा मैच मिला और जो जीत पर खत्म हुआ।शुभमन गिल,नीतीश राणा और शिवम मावी आप सभी स्वस्थ्य रहे।

आईपीएल के KKR Vs SRH मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही बना पायी। केकेआर ने इस आसान लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने नाबाद 70 रन बनाकर केकेआर को ये जीत दिलाई। शुभमन गिल ने इस मैच में 5 चौके और 2 छक्के लगाये। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *