आईपीएल 2020: शारजाह में दिल्ली बनी सरताज, राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से दी मात

न्यूज ब्यूरो; आईपीएल-13 के 23वेंं मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को शारजाह स्टेडियम में 46 रनों से हराया। दिल्ली की यह हैट्रिक जीत थी। दिल्ली कैपिटल्स की इस पांचवीं जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स स्कोर बोर्ड पर 10 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर आ गयी है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया लेकिन दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली कैपिटल्स ने पावर प्ले मे अपने तीन विकेट खो दिये। दिल्ली कैपिटल्स हेटमेयर के 45 रन और स्टोइनिस के 39 रन की सहायता से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। हेटमेयर ने अपने ४५ रनों मे एक चौका और पांच छक्के लगाये जबकि स्टोइनिस ने अपने 39 रनों को ४ छक्कों की सहायता से बनाया

185 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ही सिमट गई। राजस्थान के बल्लेबाज कोई करामात नहीं दिखा पाये। यशस्वी जयसवाल (34),जोंस बटलर(13),कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज आसानी से अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गये। टीम के धुरंधर बल्लेबाज राहुल तेवतिया को अकेले टीम को जीत दिलाना मुश्किल हो गया। उन्होंने 38 रन बनाए।

आर अश्विन ने चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए। रबाडा ने 35 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। स्टोइनिस ने भी दो विकेट लिए। आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *