ऑनलाइन चेस ऑलम्प्याड जीतने पर पीएम मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह भारतीय टीम को बधाई

न्यूज ब्यूरो; ऑनलाइन चेस ऑलम्प्याड में भारत ने गोल्ड जीत कर 96 साल बाद इतिहास रचा है। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय चेस महासंघ ने कोरोना महामारी के कारण चेस ऑलम्प्याड को ऑनलाइन आयोजित करवाया था इसमें भारत ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया।

शुरूआत में रूस को विजेता घोषित किया गया था। किंतु भारत के खिलाड़ी निहाल सरीन और दिव्या देशमुख ने अपील की जिसके बाद समीक्षा की गई और भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया

पीएम मोदी ने विजेता खिलाड़ियों की इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है मोदीजी ने ट्वीट कर के लिखा है कि चेस ऑलम्प्याड जीतने वाले शतरंज खिलाड़ियों को बहुत बधाई।आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर पर खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि FIDE ऑनलाइन चेस ऑलम्प्याड जीतने पर भारतीय टीम को बधाई।मुझे यकीन है कि ये बड़ी उपलब्धि देश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। FIDE ऑनलाइन चेस ऑलम्प्याड में रूस और भारतीय टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *