कपिल देव की हुई ‘कोरोनरी ऐजियोप्लास्टी’ अस्पताल से मिली छुट्टी

न्यूज ब्यूरो : भारत को पहला वल्ड कप दिलवाने वाले कपिल देव को हार्टअटैक की शिकायत के बाद दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया। कपिल देव गुरुवार को भर्ती किया गया था। 61 वर्षीय कपिल देव की इमरजेंसी कोरोनरी ऐजियोप्लास्टी की गई। उनकी सर्जरी 24 अक्टूबर फोर्टिस अस्पताल एस्कोर्टस में हदृय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल माथुर ने की।

सर्जरी के बाद अस्पताल की ओर से जारी वयान में कहा गया है कि कपिल देव को सर्जरी के बाद आज छुट्टी दे दी गई है। अब वह बेहतर है और शीध्र वह अपने रोज के काम काज और अपनी समान्य जिन्दगी जी सकते है।

पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा ने ट्विटर पर कपिल देव की फोटो शेयर की जिसमें वे पहले से स्वस्थ नजर आ रहे है। यह फोटो उनके सब ठीक होने की ओर इशारा करती है। कपिल देव क्रिकेट इतिहास के बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हीं की कप्तानी में भारत ने पहली बार क्रिकेट वल्ड कप अपने नाम किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *