धोनी ने बचाया अपना सम्मान RCB को दी 8 विकेट से मात
न्यूज ब्यूरो : आईपीएल-13वें सीजन के 44 वें मैच में धोनी की टीम ने कोहली की पलटन को 8 विकेट से मात दी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपनी चौथी जीत हासिल कर अपना मान सम्मान बचा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर बोर्ड पर सातवें स्थान पर है। जबकि RCB तीसरे स्थान पर चेन्नई के पास अब भी दो मैच है जिसे जीत की दरकार है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयलस चेलेन्जर्स बंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन ही बनाये। RCB की तरफ से विराट कोहली 43 गेंदो में 1 चौका और 1 छक्का की सहायता से 50 रन बनाये। डिविलियर्स 36 गेंदो में 4 चौके कीी सहायता से 39 रन ही बना पाये। कोहली और डिविलियर्स चेन्नई के स्पिनरों के आगे खुलकर नहीं खेल पाये। कोहली ने जडेजा की गेंद पर आईपीएल के कैरियर में अपना 200वां छक्का पूरा किया।
146 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी चेन्नई की टीम ने आक्रामक शुरूआत की चेन्नई के फॉफ और रितुराज गायकवाड़ ने टीम के लिए 46 रन जोडें। इसके बाद गायकबाड़ का साथ रायडू ने दिया। रायडू को चहल ने बोल्ड करके रोक दिया। इसके बाद गायकबाड़ का साथ कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने दिया और टीम को जीत तक पहुंचाया। चेन्नई ने अपना लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। रितुराज गायकबाड़ ने 51 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की सहायता से नाबाद 65 रन बनाये। चेन्नई का सम्मान बचाने वाले रितुराज गायकबाड़ को मैन ऑफ द मैच दिया गया।