महान् बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी व सुरेश रैना ने अंंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
न्यूज ब्यूरो; अपनी बल्लेबाजी से.सबको रोमांचित करने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी और रैना ने एक ही दिन एक के बाद एक सन्यास की घोषणा कर अपने प्रशंसकों को को चौंका दिया । दोनों ने अपने सन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
सौरव गांगुली ने बीसीसीआई की ओर से माही के गुणगान करते हुए कहा किआज क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया। वे एक शानदार खिलाड़ी रहे। उनकी बराबरी करना हर किसी के लिए मुश्किल है। वो अपनी क्षमता के बल पर एक महान कप्तान और बल्लेबाज बने। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तान के तौर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनका करियर बहुत शानदार रहा। धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड शामिल है। उन्होंने कप्तान के रूप में 332 मैच खेले। उन्होंने2004 मे वनडे मैच में अपना कदम रखा। इसके बाद उन्होंने देश को कई अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी दिलवायी। उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर असाधारण रहा।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी एक महान खिलाड़ी हैं। सन्यास का निर्णय उनका अपना निर्णय है हम इसका सम्मान करते हैं।