युवराज सिंह ने लिया संन्यास से वापसी का फैसला
न्यूज ब्यूरो : भारतीय क्रिकेट के हरफन मौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट ऐकेडमी के अनुरोध पर संन्यास से वापसी करने का फैसला लिया है। युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। लेकिन अब PCA के अनुरोध पर क्रिकेट में फिर से वापसी करना चाहते है।
PCA के सचिव पुनीत बाली ने युवराज से पंजाब क्रिकेट के लिए संन्यास से वापसी का अनुरोध किया है। इस पर युवराज ने कहा है कि मैं मि.बाली के अनुरोध को अनदेखा नहीं कर सकता और काफी सोच विचार करने के बाद पंजाब क्रिकेट के फायदे के लिए मैंने वापसी करने का विचार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट भी बन्द कर चुका था लेकिन अब मुझे BCCI इजाजत दे तो मैं घरेलू फ्रेंचाइजी लीग में अपना खेल जारी रखना चाहता हूँ।
PCA के सचिव पुनीत बाली ने कहा है कि पंजाब क्रिकेट को युवराज की जरुरत है और वो खिलाड़ी और मेंटर के तौर पर अभी भी बहुत कुछ दे सकते है। यूवी अभी भी वह पंजाब के युवा क्रिकेटर्स को रोज पांच घंटे की ट्रेनिंग करा रहे हैं।
युवराज सिंह की माँ शबनम सिंह और पिता योगराज सिंह ने कहा है कि युवी मेंं अब भी क्रिकेट के प्रति जुनून बना हुआ है। उसका क्रिकेट से संन्यास लेने का अपना निजी फैसला था लेकिन हमनें कुछ नहीं कहा हम तब भी ये नहीं चाहते थे कि वह संन्यास ले।
PCA के सदस्य चाहते है कि वह जिस तरह युवा खिलाड़ियों के मेंटर रहे है उसी तरह पंजाब क्रिकेट को कुछ वर्ष ओर दे दें। पंजाब क्रिकेट को उनकी बहुत आवश्यकता है। इस के लिए उन्होंने BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र भी लिखा है।