यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट; विश्व के नम्बर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जारी रखा अपना अजेय अभियान
न्यूज ब्यूरो; टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना विजय श्री सफर जारी रखा है। जोकोविच ने बड़ी आसान जीत के साथ यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत के साथ जीत का नया रिकॉर्ड 24-0 बनाया है।
कोरोना महामारी के चलते दर्शकों को इस टूर्नामेंट अनुमति नहीं दी गई है। विश्व के नम्बर वन इस खिलाड़ी ने 18वाँ ग्रैंड स्लैम जीतने की शुरुआत खिलाड़ी दामिर दाजुमहर पर जीत से की थी। इस बार इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीत कर अपने अजेय अभियान का रिकॉर्ड 24-0 पर पहुँचा दिया।
जोकोविच ने अपनी जीत के बाद कहा कि मैं अपनी इस जीत के क्रम को आगे भी जारी रखना चाहता हूँ। मुझे हर एक जीत से अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है। जिसके कारण मैं पहले अच्छा खेल प्रदर्शन कर सकता हूँ।