सेरेना विलियम्स वेस्टर्न और सदर्न टेनिस टूर्नामेंट से हुई बहार
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स वेस्टर्न एवं सदर्न टेनिस टूर्नामेंट से बहार हो गई हैं। मारिया सकारी ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन के द्वारा सेरेना विलियम्स को हराकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
अपने दौर के मुकाबले में सकारी ने खिलाड़ी कोको गॉफ को हराकर सेरेना विलियम्स से मुकाबला किया था ।2 घंटे 17 मिनट के मुकाबले में 23 बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रही सेरेना विलियम्स को 5-7,7-6,और 6-1से शिकस्त दी
मारिया सकारी ने अपनी जीत पर कहा है कि यह मेरे लिए बहुत आश्चर्य चकित करने वाला अहसास है क्योंकि सेरेना विलियम्स हमारे जैसे खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं। सकारी सेरेना विलियम्स की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया है वो हमसे बहुत ज्यादा है। अब मारिया सकारी का मुकाबला ब्रिटेन की नम्बर वन खिलाड़ी जोहाना कोंटा से होगा।