CPL क्रिकेट टूर्नामेंट में एक भी मैच न हार कर पोलार्ड के नाइट राइडर्स बने सीपीएल विजेता
किरोन पोलार्ड की त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने सीपीएल- 8 के फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स (SLZ) को हराकर सीपीएल- 8 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली TKR लगातार चौथी बार CPL की विजेता रही है। सीपीएल-8 TKR ने लगातार बारह मैच जीते।
TKR पर मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का है। शाहरुख खान ने TKR की शानदार जीत पर उसके सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। टीम के कोच बेंडन मैक्कुलम ने भी टीम के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है । मैक्कुलम TKR के साथ साथ KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के भी कोच है। उन्होंने आईपीएल में भी इसी तरह की जीत की उम्मीद जताई है।
गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्राइन लारा स्टेडियम में TKR ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई SLZ टीम ने 19.1 ओवर में 154 रन बना पाये। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ये आसान लक्ष्य 18.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। TKR की शुरुआत अच्छी नहीं थी। लेकिन डैरेन ब्रावो और लेंडल सिमंस की अटूट साझेदारी ने 138 रन जोड़कर TKR की जीत आसान कर दी। सिमंस को मैन ऑफ द मैच और पोलार्ड को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।