IPL की CSK टीम के प्रबन्धन स्टाफ के कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, टीम की क्वारंनटीन अवधि हुई लम्बी

न्यूज ब्यूरो : चैन्नई सुपर किंग्स टीम के प्रबन्धन स्टाफ के कुछ सदस्यों की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई है। रिर्पोट के पॉजिटिव आने से टीम की क्वारंनटीन अवधि को बढ़ा दिया गया है। CSK के एक भारतीय बॉलर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। चैन्नई सुपर किंग्स की टीम दुबई के ताज होटल में ठहरी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, प्रबन्धन स्टाफ से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा उनके कुछ सहयोगी सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना वायरस की घटना के बाद पूरी टीम को एक सितम्बर तक क्वारंनटीन कर दिया गया है। अब रिर्पोट निगेटिव आने पर ही उन्हें सामान्य माहौल में आने की अनुमति होगी।

BCCI की SOP के अनुसार, कोरोना की जांच में जो भी संक्रमित पाया जाएगा। उसे 7 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया जाएगा। इस टाइम पीरियड के बाद निगेटिव रिर्पोट आने पर ही उसे सुरक्षित माहौल में मिलने जुलने की अनुमति होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *