IPL ने जारी किया पूरा शेड्यूल, उद्धाटन मैच में भिड़ेगेंं मुम्बई और चैन्नई
न्यूज ब्यूरो : इंडियन प्रीमियर लीग- 2020 के मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। IPL 13 वें सीजन की शुरुआत 19 सितम्बर को मुम्बई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स के मैच के द्वारा आबूधावी में होगी। मुम्बई इंडियंस IPL के पिछले सीजन की विजेता रही है और चैन्नई सुपर किंग्स उप विजेता, दोनों के मैच के द्वारा IPL- 2020 का आगाज होगा।
नीचे दिए गए फोटो के द्वारा आप IPL – 2020 के पूरे शेड्यूल के बारे में जान सकते हैं :
IPL की शुरुआत 19 सितम्बर से शुरू होगी और ये 53 दिनों तक चलेगा। IPL में इस बार एक दिन में दो मैच खेले जायेगेंं। दिन के मैच शाम – 4 बजे के बजाए 3.30 बजे से और शाम के मैच 8 बजे के अपेक्षा 7.30 बजे खेले जाएंगे। IPL का फाइनल 10 नवम्बर को होगा।
BCCI, IPL का शेड्यूल बहुत पहले ही धोषित करने वाला था लेकिन चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसे डीले करना पडा। अब खबर ये है कि चैन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ और खिलाड़ी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई हैं।
BCCI ने अभी तक सात कॉमेंटेटर्स फाइनल किए हैं। इसमें सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक, हर्षा भोगले, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावस्कर, दीपदास गुप्ता और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन है।