IPL-2020: किंग्स इलेवन पंजाब के के.एल.राहुल ने सिर्फ 62 गेंदो में बनाया शतक
न्यूज ब्यूरो : IPL-2020 में KXIP और RCB के बीच हुए मैच में सुपर हीरो बने के.एल.राहुल ने 14 चौके और 7 छक्कों की सहायता से सिर्फ 69 गेंदो में नाबाद 132 रन बनाये। के.एल.राहुल का ये खेल प्रदर्शन रोमांचित करने वाला था। के.एल.राहुल की इस आश्चर्यचकित कर देने वाली पारी से KXIP ने RCB को 97 रनों से करारी शिकस्त दी।
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और KXIP बल्लेबाजी करने पिच पर उतरी।किंग्स इलेवन पंजाब के K.L.राहुल ने 5 ओवर के खत्म होने के बाद ही जबरदस्त शॉट लगाना शुरू कर दिये। एक तरफ पंजाब के विकेट गिर रहे थे तो दूसरी ओर राहुल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
विराट कोहली ने भी राहुल को तीन आसान कैच छोड़कर जीवन दान दिया। इस के बाद के.एल.राहुल ने कई बड़े शॉट लगाये जिन्हें देखकर विराट कोहली भी रोमांचित हुए बिना नहीं रह सके। पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 206 रन बनाये इसके जबाब में विराट कोहली की टीम RCB की शुरुआत लड़खड़ा गयी। KXIP ने RCB को 17 ओवर में 109 रन पर ही समेट लिया। KXIP की यह IPL में पहली जीत है और के.एल.राहुल आईपीएल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले पहले भारतीय बनेंं।