IPL-2020: चैन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 20 रनों से हराया
न्यूज ब्यूरो : आईपीएल-13 के 29वें मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने सनराइजर्स को 20 रनों से शिक्सत दी। इस जीत के बाद चेन्नई ने टूर्नामेंट में अपनी वापसी कर अपनी उम्मीदों को जिंदा कर दिया है लेकिन स्कोर बोर्ड पर अब भी चेन्नई छठवें स्थान पर ही है। इस मैच में चैन्नई की ओर से शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 167 रन बनाये। जिसमें सेम कुरान ने अच्छे शोट लगाते हुए 21 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की सहायता से 31 रन बनाये। इसके बाद सेन वॉटसन ने 38 गेंदो में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 42 रन बनाये। अवन्ति रायडू ने 3 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 34 गेंदो में 41 रन बना कर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 के पार ले गये।
वॉटसन और रायडू के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविन्द्र जडेजा ने टीम को समाहला। धोनी भी आज अपने फॉम में दिखे उन्होंने 13 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की सहायता से 21 रन बनाये। जडेजा ने 10 गेंदो में 25 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके प्रदर्शन से उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
168 रन के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाई। हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे बहुत जल्दी ही पवेलियन लौट गये। हैदराबाद के केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर 125 तक पहुंचा दिया लेकिन बड़े स्कोर के चक्कर में वे भी शीध्र आउट हो गये। चैन्नई की तरफ से कशी हुई गेंदबाजी से हैदराबाद सनराइजर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रनों पर सिमट गई।