IPL-2020: धोनी पर विराट की जीत,RCB ने CSK को 37 रनों से हराया
न्यूज ब्यूरो : आईपीएल-13 का 25वां मैच RCB ने अपने नाम कर लिया इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चैन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से शिकस्त दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ये 6वां मैच था और जिसमें उसने अपनी चौथी जीत प्राप्त की। वह 8 पॉइंट के साथ स्कोर बोर्ड पर चौथे स्थान पर है। उधर चैन्नई सुपर किंग्स का 7वां मैच था और ये 5वीं हार है। चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर बोर्ड पर 6वें स्थान पर है।
RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी से नाबाद 90 रन बनाये। ये 90 रन उन्होंने 52 गेंदो मेंं बनाये, जिसमें विराट ने 4 चौके और 4 छक्के लगाये। विराट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ 53 रन और फिर शिवम दुबे के साथ 76 रनों की साझेदारी की। RCB ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच RCB के कप्तान विराट कोहली को मिला।
170 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उतरी चैन्नई सुपर किंग्स की टीम कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। चैन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस अपने विकेट पावर प्ले में ही सुन्दर को दे बैठे। तब टीम का स्कोर 10 ओवर में 47 रन और 2 विकेट था। कप्तान धोनी जब पिच पर उतरे तब उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन इसी ओवर में वे गुरकीरत सिंह को अपना कैच देकर आउट हो गये।
टीम का स्कोर 17 ओवर में 109 रन पर पांच विकेट था। चैन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 18 गेंदो में 61 रन की आवश्यकता थी पर ये लक्ष्य असम्भव भी था। बाद के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होते चले गये और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई।