IPL-2020 : मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया

न्यूज ब्यूरो : IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुम्बई इंडियंस के बीच हुए मैच में MI ने KKR को 49 रनों से शिकस्त दी है। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के साथ मुम्बई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके विपरीत KKR 9 विकेट खोकर 146 रन पर ही सिमट गई।

इस मैच में रोहित शर्मा ने 39 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया और 3 चौके और 6 छक्के की सहायता से रोहित ने सिर्फ 54 गेंदो में 80 रन बनाये। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। 18वें ओवर में शिवम मावी की गेंद पर रोहित शर्मा को आउट भी कर दिया गया।

कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने बहुत बड़िया गेंदबाजी की। उन्होंने रोहित शर्मा और डी कॉक जैसे बड़े विकेट लेकर चार ओवर में 32 रन दिये। कोलकाता टीम 196 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए जैसे ही मैदान में उतरी उसे शुरू में ही ट्रेन्ट बोल्ट ने पहला झटका देते हुए शुभमन गिल को 7 रन पर ही पवेलियन लौटा दिया। कोलकाता टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई और उसे IPL के अपने पहले मैच में ही हार देखनी पड़ी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *