IPL-2020 : राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से मात देकर पंजाब की राह की मुश्किल

न्यूज ब्यूरो : आईपीएल-13 में राजस्थान और पंजाब के करो या मरो के मैच में राजस्थान ने पंजाब को 7 विकेट से मात दी। पंजाब को इस मैच में बेशक हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अच्छे रन रेट की वजह से चौथे स्थान पर बरकरार है लेकिन इस हार से पंजाब की राह प्ले ऑफ के लिए मुश्किल हो गई है। राजस्थान ने अपनी इस छठी जीत के बाद प्ले ऑफ के लिए उम्मीद बढ़ा ली है और स्कोर बोर्ड पर 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। प्ले ऑफ के लिए नेट रन रेट की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसका फायदा राजस्थान रॉयल्स को पहले ही ओवर में मिला। जोफ्रा आर्चर ने मनदीप सिंह को जीरो पर ही स्टॉक के हाथों कैच करा कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आक्रामक पारी खेलते हुए 63 गेंदो में 8 छक्के और 6 चौके की सहायता से शानदार 99 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल एक रन से अपने शतक से चूके लेकिन उन्होंने के.एल.राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की जिसमें दोनों ने 120 रन जोड़े। गेल ने अपने इस पारी में दो जीवनदान का फायदा उठाया। किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाये।

अपने लक्ष्य को पाने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स के स्टॉक और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। राजस्थान रॉयलस ने पावर प्ले में एक विकेट खोकर 66 रन बनाये। सेमसन तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 25 गेंदो का सामना किया और उसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाये।

उथप्पा ने भी अपनी 23 गेंदो में 2 छक्के और 1 चौका लगाया। राजस्थान रॉयलस को अंतिम 5 ओवरों में 40 रनों की जरूरत थी। जिसे वटलर और स्मिथ ने पूरा कर दिया। वटलर ने जार्डन की गेंद पर छक्का लगाकर और फिर इस तेज गेंदबाज ने बाइड बॉल डाल कर ये मैच राजस्थान के नाम कर दिया। राजस्थान रॉयलस ने 17.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 186 रन बना कर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *