RCB को ५९ रनों से हरा कर दिल्ली बनी नंबर – 1

न्यूज़ ब्यूरो : आईपीएल के १९ वै मुकाबले मै दुबई के स्टेडियम मै दिल्ली ने RCB को ५९ रनों से करारी मात दी|यह जीत दिल्ली केपितल्स की ५ मेचों मै चोथी जीत है|इस जीत के बाद दिल्ली मुम्बई को पीछे करके स्कोर बोर्ड मैं नंबर -१ पर आ गई है|

RCB ने टॉस जीत कर पहले गेदबाजी करने का फैसला लिया|पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ४ विकेट पर १९६ रनों की पारी खेली|दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी ने ६८ रनों की शानदार साजेदारी करके बड़िया शुरुआत दिलाई|स्टोएनिस ने २६ गेंदों मैं २ छक्के और ६ चौके की सहायता से ५३ रनों की शानदार नावाद पारी खेली|स्टोइनिस ने रिशभ पंत के साथ ८९ रनों की शानदार साजेदारी कर दिल्ली को मजबूत कर दिया|स्टोएनिस और पन्त ने लास्ट ओवेरो मैं ताबरतोड़ बल्लेबाजी की जिसकी बजह से दिल्ली सफल रही|


१९७ रनों का लक्ष्य पाने के लिए उतरी RCB की सुरुआत बहुत ख़राब रही|RCB की टीम २० ओवरों मैं सिर्फ १३७ रन ही बना पाई|विराट की टीम दिल्ली के गेंदबाजो के सामने असफल हो गई|विराट कोहली भी अपनी टीम को उबार नही पाये|उन्होंने सिर्फ ४३ रन बनाये|उनके अलाबा RCB का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के केगिसो रबादा के आगे अपना बल्ला नहीं घुमा पाये|

केगिसो रबादा ने ४ ओवर मैं ४ विकेट लेकर २४ रन दीये|कोहली ने ३९ गेंदों पर २ चोके और १ छक्के लगाकर ४३ रन बनाये|शिवम् दुबे ने आश्विन के साथ मिलकर १५ ओवर मैं RCB का स्कोर १०० रन के पार कर दिया लेकिन रबादा की गेदबाजी ने RCB के एक के बाद एक विकेट चटका कर दिल्ली की नींद निश्चित कर दी|





















प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *