Featured image

जींस में क्यों होती है छोटी पॉकेट? वजह कर देगी हैरान

फैशन हमेशा से ही समय के साथ बदलता आ रहा है। पहले लोगों को चोड़ी मोहरी वाली पैंट पसंद थी। वहीं अब लोगों को पतली मोहरी वाली पैंट पसंद आने लगी है।

इसी के साथ बीते समय में शर्ट के भी कई अलग तरह के फैशन सामने आए है। लाकिन इन सब में बस एक चीज़ जो आउट ऑफ फैशन नहीं हुई, वो है जींस।

अब ऐसें में साधारण सी दिखने वाली जींस का इतिहास काफी इंटरेस्टिंग है। जींस में छोटी पॉकेट क्यों होती है? जींस से जुड़े ऐसे कई सवाल है। जिनपर आपने कभी गौर तक नहीं किया होगा।

आपकों बता दे कि जिस पैंट को अब आज जींस कहते है उसका पुराना नाम Waist Overalls है। जानकारी के अनुसार, जींस का अविष्कार लातविया के जैकब डेविस ने तब किया था जब वह सोना ढूढंने के लिए अमेरिका गए।

वहां उन्हें सोना तो नहीं मिला लेकिन मोटे कपड़े की खान से पैंट बनाने का सोचा। बता दें कि जैकब ने यह कपड़ा किसी लेवी स्ट्रॉस से खरीदा और उसकी जींस बनाई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *