फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने फेसबुक से दिया इस्तीफा
न्यूज ब्यूरो : फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने फेसबुक से अपना इस्तीफा दे दिया है। अंखी दास फेसबुक से तब से जूडी है जब से फेसबुक भारत में एक छोटे स्टार्टअप के तौर पर थी। कुछ समय पहले अंखी दास पर राजनेतिक पछपात करने का आरोप लगा था। कंग्रेस ने उनकी शिकायत मार्क जुकरबर्ग से की थी लेकिन फेसबुक ने उनपे लगे आरोपों को गलत ठेराया था।
अंखी दास पर भाजपा का फेवर करने का आरोप लगाया गया लेकिन फेसबुक ने इन आरोपों से इंकार कर दिया। अंखी दास ने भारत में फेसबुक के ग्रोथ में बहुत बडा योगदान दिया है। अंखी दास उन फेसबुक कर्मचारियों में से एक है जो भारत में फेसबुक इंडिया की शुरुआत के साथ में ही जूडी थी।
फेसबुक इंडिया के हेड अजीत मोहन का कहना है कि फेसबुक उनके योगदान और उनकी शानदार सर्विस के लिए शुक्रिया अदा करता है। अंखी दास ने अपने इस्तीफे के बारे में कहा है कि मुझे लगता है कि भारत में लोगों को कनेक्ट करने का मिशन पूरा हुआ। उन्होंने मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक के अविष्कार के लिए धन्यवाद दिया।