Featured image

UPI के जरिये निकाल सकते है ATM से तुरंत पैसे, जानिए कैसे

आप ATM से पैसे निकालते वक़्त हमेशा डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है लेकिन यह तरीका अब पुराना हो चूका है क्योकि अब मोबाइल द्वारा भी यह काम आसानी से हो सकते है। जानिए कैसे

बता दें कि कुछ समय पहले NCR Corporation द्वारा यह घोसना कि गयी थी कि ATM मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है जहां अब आप अपने स्मार्टफोन से एटीएम जाकर पैसे निकाल सकते है। बिना डेबिट कार्ड के पैसे आप UPI के जरिये निकाल सकते है और इसको Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) बोला जायेगा। यह तरीका कार्ड भूलजाने की स्थति में बहुत काम आएगा।

कैसे करे इस्तेमाल ?

  • सबसे पहले आपका UPI सर्विस चालू होने जरूरी है तभी आप इससे पैसे निकाल सकते है।
  • इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में UPI-बेस्ड GPay, PhonePe, Amazon Pay या Paytm में से कोई एक ऐप होना जरूरी है।
  • आपको फिर ATM मशीन पर जाकर Withdraw Cash के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • ATM मशीन स्क्रीन पर UPI के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • ये ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर QR कोड दिखाया जाएगा।
  • स्क्रीन पर QR कोड आने के बाद कोई भी UPI-बेस्ड पेमेंट ऐप को अपने स्मार्टफोन पर ओपन करें और QR कोड स्कैन को ऑन करें।
  • कोड स्कैन होने के बाद उस अमाउंट को डालें जिस अमाउंट को आप विड्रॉल करना चाहते हैं।
  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करके UPI PIN डालें. ATM मशीन से पैसे विड्रॉल हो जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *