आप पार्टी विधायक गिरफ्तार : डॉक्टर के सुसाइड नोट मामले में विधायक प्रकाश जारवाल और उनका साथी कपिल नागर गिरफ्तार
दिल्ली में डॉक्टर सुसाइड मामले में पुलिस ने आरोपी विधायक प्रकाश जारवाल और उसके साथी कपिल नागर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया , इससे पहले विधायक और उसके साथी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था ,
देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक ने आरोप लगाया की उनके खिलाफ गलत एफ आई आर की गई है . पुलिस के दुवारा किये गए मुकदमे को विधायक ने राजनीती से प्रेरित बताया
डॉ राजेंद्र सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, “इन लोगों से डरकर ही अपनी जीवन लीला खत्म कर रहा हूं, मेरा भी परिवार है मगर मैं अब 5 साल में इतना टूट चुका हूं…मैंने इन्हें 5 साल में 50 लाख रुपया भी दे दिया हूं कि आप मुझे व मेरे परिवार को परेशान न करो, मगर प्रकाश जारवाल व इनके आदमी कपिल नागर ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दे डाली है जो की 18/7/19 को शाम 8:20 पर आई थी अब मैं तो अपने परिवार को अनाथ व बेसहारा छोड़ चला मैं इनको जीते जी तो सजा नहीं दिलवा सका, मगर मेरी अंतिम इच्छा है कि एमएलए प्रकाश जारवाल व कपिल नागर ही मेरे मौत के जिम्मेदार हैं मेरे मरने के बाद इनको कठोर से कठोर सजा दी जाए.”
डॉ रा “मैंने अपने गांव की जमीन भी बेचकर कपिल नागर को दे दी मगर फिर भी यह मुझे प्रकाश जारवाल से धमकी दिलवा रहा है हम अब इनके डर से अपनी जान दे रहे हैं और कहीं कोई कानून है तो इन दोनों को मेरी मौत की सजा दे. इन्होंने अब फोन पर धमकी देना बंद कर दी है नए-नए आदमी भेजते हैं इनकी धमकी की रिकॉर्डिंग भी आपको मिला मिल जाएगी जो कि 18/7/19 को शाम 8:20 की है.