कोरोना वायरस : देश और दुनिया
.आज अभी तक दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3582886 जबकि 1159553 लोग अभी तक इस बीमारी से ठीक हुए है , इस बीमारी से दुनिया भर में मरने वाले लोगो की संख्या अभी तक 248568 है ,
.भारत में अभी तक 42793 लोग जिस में से 1396 लोगो की अभी तक मौत हो गई है
.अमेरिका के विदेश मंत्री ने आज चीन पर फिर से आरोप लगाया , उन्होंने जोर दे कर कहा की कोरोना वायरस का जन्म चीन के लैब में हुआ है , इस बात के उनके पास पक्के सबूत है ,
.रूस में लगातार पिछले दिन की तरह आज भी कोरोना से संक्रमित लोग 10000 से ज्यादा मिले,
.दिल्ली में आज से सरकारी ऑफिस खुले , और कुछ शर्तो के साथ भी कई तरह की ढील दी गई है , कुछ शराब की दुकान को भी खोला गया परन्तु लोगो की भीड़ अधिक होने की बजह से , दोपहर तक दिल्ली के ज्यादा तर शराब की दुकानों को बंद करा दिया गया , अभी दिल्ली में केवल चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन को ही छूट दी गई है , जिसमे दो पहिया वाहन पर एक और चार पहिया वाहन पर ड्राइवर के अलावा एक सवारी की ही अनुमति है /