दिल्ली मेंं भारी बारिश से जगह-जगह हुआ जल जमाव

न्यूज ब्यूरो; दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रातभर मूसलाधार बारिश होने से कई जगहों पर जल भराव हो गया है। कहीं कार तो कहीं बस जलभराव मे फसे नजर आए। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों मे अभी भी बारिश का दौर चल रहा है।कई इलाकों में इतनी मूसलाधार बारिश हुई कि दृश्यता बहुत कम हो गई है ।दिल्ली के बदले मौसम के कारण गर्मी में तो कमी आयी है लेकिन जगह जगह पानी भर गया है।भारत के मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर अर्लट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण जलभराव होगा तो ट्रैफिक की समस्या तो होगी ही। इसलिए मौसम विभाग ने दिल्ली वालों को घर से निकलने से पहले अपने रूट के बारे में अपडेट देखने की सलाह दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *