नॉन कोविड अस्पताल में जाने पर भी सभी को कराना होगा कोरोना टेस्ट : दिल्ली सरकार
न्यूज ब्यूरो : देश में बढ़ते कोरोना के मामले देखकर दिल्ली सरकार और ज्यादा सचेत हो गई है। दिल्ली सरकार ने अब सामान्य अस्पतालों में भी OPD में आने वाले सभी मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। दिल्ली के बड़े बड़े नॉन कोविड अस्पतालों में जांच की व्यवस्था शुरू कर दी है।
OPD में आने वाले हर मरीज से एक फार्म भरवाया जाएगा जिसमें कोविड-19 के लक्षण सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। जिन मरीजों में लक्षण होने के बाद भी अगर टेस्ट निगेटिव आएगा तो उनकी RTPCR जांच करवाई जाएगी। सरकार ने अधिक से अधिक जांच के लिए जगह जगह टेस्ट करने के लिए कैम्प लगाने की भी बात कही है।
OPD में मरीज के साथ कोई अन्य व्यक्ति डॉक्टर के पास नहीं जाएगा। अगर मरीज ज्यादा असहाय है तो मरीज के साथ का व्यक्ति सामान्य जांच के बाद अन्दर जा सकेगा। OPD में कई अस्पताल जांच के लिए आने वाले व्यक्तियों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे है।
देश में विगत 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड केस 83,883 संक्रमित मामले सामने आए हैं वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख 70 हजार नमुनों कि भी जांच भी कि गई है। एक दिन में लगभग 68,600 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में संक्रमितों की संख्या 48 लाख से ज्यादा हो गई है।