“मुझको दिल्ली के लोगों पर तरस आता है” पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी

पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने भतीजी को समुचित इलाज न मिल पाने की बजह से दिल्ली सरकार दुवारा अस्पतालों में किये जा रहे इलाज को ले कर किया ट्वीट .
कांग्रेस की पूर्व सांसद और पत्रकार ने ट्विटर पर ट्वीट का जानकारी दी की ” ‘दुर्भाग्यवश मेरी भतीजी की सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई है. मैं आप सभी की चिंताओं के लिए शुक्रिया करता हूं, लेकिन हॉस्पिटल की स्थिति बहुत दयनीय है और कई लोग मर रहे हैं.’ पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने सफदरगंज हॉस्पिटल पर घोर अनिमिताओ और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया , ‘मेरी भतीजी की हालात बेहद गंभीर थी, लेकिन फिर भी उसको न आईसीयू केयर दिया गया और न ही वेंटिलेटर पर रखा गया. हॉस्पिटल लोगों को बचाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. मुझको दिल्ली के लोगों पर तरस आता है. इस समय राजनीति और दोषारोपण नहीं करना चाहिए. दिल्ली में केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच घनिष्ठ समन्वय की जरूरत है.’ इस से पहले पूर्व सांसद ने शनिवार को ट्वीट किया था की ‘मेरी भतीजी को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उसको इलाज के लिए एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन कोई भी भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ. ये कैसा सिस्टम हम चला रहे हैं?’ शाहिद सिद्दीकी ने अपने ट्वीट के साथ सीएम केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी मेंशन किया था. साथ ही मदद की गुहार लगाई थी. दिल्ली के अस्पतालों की ऐसी हालत उस समय है, जब कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हैं. केजरीवाल सरकार का तो यहां तक कहना है कि दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं. अस्पतालों में बेड की जानकारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक ऐप भी लॉन्च किया था. जिस में हर अस्पताल में बेड खली की जानकारी दी जाती है परन्तु जब मरीज इलाज के लिए पहुँचता है तो लोगो का आरोप है की अस्प्ताल में एक भी बेड नहीं खाली होता /

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *