सोमवार को होने वाली कांग्रेस की मीटिंग तय करेगी कांग्रेस का नया अध्यक्ष

न्यूज ब्यूरो : कांग्रेस मेंं अघ्यक्ष पद को लेकर चल रही कार्यवाही सोमवार को होने वाली कांग्रेस कमेटी की बैठक में पूरी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अघ्यक्ष पद के लिए अगर चुनाव होता है तो ये चुनाव कोरोना संकट खत्म होने के बाद ही होगा। कांग्रेस मेंं अटकलें लगाई जा रही है कि सोनिया गांधी कांग्रेस के अंतरिम अघ्यक्ष पद से इस्तीफा दे कर पार्टी के लिए नया अघ्यक्ष चुनना चहाती है। नया अघ्यक्ष बनाने की चर्चा मेंं कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर एक पूर्ण तालीम अघ्यक्ष बनाने की मांग की थी।

सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं से एक अघ्यक्ष धुढ़ने को कहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी ने पार्टियों के नेताओं से कहा है कि वे कांग्रेस के अघ्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहती है इसलिए पार्टी के नेता नये अघ्यक्ष के लिए चुनाव शुरू करे।

पार्टी के कई नेता राहुल गांधी को पार्टी का पूर्ण तालीम अघ्यक्ष बनाना चाहते है। कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को कांग्रेस के अघ्यक्ष पद पर वापस देखना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुगजेवाला ने फिलहाल सोनिया गांधी के इस्तीफे कि बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *