Featured image

दिल्ली में इन 150 बसों में 3 दिन तक फ्री सफर कर सकेंगे दिल्लीवासी

दिल्ली में बहुत से लोग बसों में सफर करते है जिसके चलते दिल्ली सरकार उनके लिए खुशखबरी लायी है। बता दें कि दिल्ली में आज से 150 इलेक्ट्रिक बस दिल्ली की सड़को पर उतरने वाली है जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा आज आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे कि जाएगी। साथ ही दिल्ली के लोगों को 3 दिन तक मुफ्त सफर करने का भी मौका मिलेगा।

रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि इस बस में जीरो स्मोक, जीरो एमिशन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों का ध्यान रखते हुए खास रैंप से लैस हैं कि सुविधा दी गयी है। साथ ही अगर यह बसे सफल रही तो आने वाले कुछ महीनो में 150 बसे और सड़क पर उतारी जाएगी जिससे लोगों को सफर करने में और आसानी हो सके।

इस रूट पर होगा परिचालन

रेप्रोतस के मुताबिक अभी यह इलेक्ट्रिक बसे रिंग रोड पर तीवर मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच चला करेगी साथ ही ये बसें रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो से कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट पर भी चलाई जाएँगी और साथ ही दिल्ली के लोगों को 26 मई तक इन बसों में सफर करने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *