पैदा होते ही नवजात शिशु ने डॉक्टर के चेहरे से हटाया मास्क खूबसूरत फोटो हुई वायरल
न्यूज ब्यूरो : कोविड महामारी के बीच डॉक्टर के सर्जिकल मास्क को खींचते हुये एक नवजात शिशु की पुरानी तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई वैसे ही वह वायरल फोटो हिट हो गई। इस तस्वीर को UAE के गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर समीर चेएब ने अपने इंंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया।
इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक नवजात शिशु पैदा होते ही डॉक्टर के चेहरे से उनका मास्क हटाने की कोशिश कर रहा है। शिशु मास्क को नीचे की ओर खींचता है। जिससे डॉक्टर की सुन्दर मुस्कान दिख सके डॉक्टर चेएब ने सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करते हुए कहा है कि हम सभी एक संकेत चाहते है कि कब हम सब के चेहरे से मास्क हटे। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इतनी हिट हुई है कि हजारों लाइक मिल रहे है।
लोगों ने अपने कमेंट में इसे एक अच्छे भविष्य का संकेत माना है कई व्यक्तियों ने कमेंट किया है हम शीघ्र ही मास्क निकाल देंगे। वहीं एक व्यक्ति ने लिखा है कि ये 2020 का सारांश है।