लेबनान की राजधानी में हुआ न्यूक्लियर बम जैसा धमाका
न्यूज ब्यूरो; लेबनान की राजधानी बेरूत मे एक बड़ा धमाका होने से पूरी राजधानी दहल गई है।इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की अशंका जताई जा रही है।धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र भी हिल गये थे।वहाँ के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि धमाके की वजह अभी तक पता नहीं चली है।मामले की जांच की जा रही है।