लॉकडाउन के बाबजूद कुछ देशो की मस्जिद खुली रहेगी
आज से रमजानका महीना शुरू हो गया है इस साल का रमजान दुनिया भर के १.८ अरब मुसलमानो के लिए हर बार से बिलकुल अलग होगा , दुनिया का लगभग हर देश कोरोना की बजह से लॉकडाउन पर चल रहा है / हर जगह सामाजिक दुरी बनाने के लिए बोला गया है , लोगो के एक जगह इकठा होने पर रोक लगाई गई है / इस समय दुनिया की लगभग सभी इस्लामिक देशो में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन जिस जिस जगह इस्लामिक समूहो का दबदबा है वंहा रमजान के दौरान मस्जिद खुली है , लोग साथ में नमाज अदा कर रहे है /
पाकिस्तान के अलावा इंडोनेशिया में भी मस्जिद खुली रहने की खबर है जंहा पाकिस्तान में कई डॉक्टर ने इसको दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा है की इससे कोरोना के फैलने का खतरा और बड जायेगा , पाकिस्तान ने पहले मस्जिद को नमाज़ के लिए बंद की घोषणा की थी , परन्तु बाद में कुछ शर्तो के साथ मस्जिदो को खोलने की इजाजत देदी और अपना पहले का निर्णय बदल दिया .