वैज्ञानिकों ने खोजा कोरोना टेस्ट करने का नया तरीका

न्यूज़ ब्यूरो : दुनिया में कई वैज्ञानिकों की टीमें कोरोना के आसान टेस्ट विकसित करने की कोशिश कर रही हैं | इस राह में कनाडा के एक बड़े डॉ. बोनी हेनरी ने नया और आसान टेस्ट लांच किया हे | इस टेस्ट में बस पानी को मुंह में भरकर ३० सेकंड तक गरारे करना होगा फिर इस पानी को एक ट्यूब में निकाल देना होगा | इस पानी से कोरोना टेस्ट किया जायेगा | यह टेस्ट कम उम्र के लोगोंं से सेम्पल लेना आसान कर देगा |

कनाडा के इस टेस्ट को पहले टेस्ट से बेहतर टेस्ट बताया जा रहा है | इस टेस्ट से नाक में स्वैब डालकर सेम्पल लेने से बचा जा सकता है | फ़िलहाल दुनिया में अभी कोरोना टेस्टिंग के लिए नाक में स्वेव डालकर सेम्पल लिए जाते है | नाक में स्वेव डालकर सैंपल लेने से कम उम्र के लोगो को बहुत मुश्किल होती है |

नए टेस्ट swirl,gargle-spit में कम उम्र के बच्चों से सैंपल लेना भी आसान हो जायेगा और टेस्टिंग भी जल्दी हो जाएगी | इस टेस्ट में सेम्पल लेने से कुछ घंटे पहले खाने पीने और दांतों को ब्रश करने से मना किया गया है | इससे जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जब तक इस नए टेस्ट की सप्लाई बढ़ नहीं जाती तब तक ये सिर्फ बच्चों के लिए ही उपलब्ध रहेगा |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *