श्री लंका में खुले स्कूल, करना होगा सामाजिक दूरी का अनुपालन

न्यूज ब्यूरो; श्रीलंका में कोरोना के कारण लगभग चार माह से बंद स्कूल खोल दिए गए हैं श्री लंका में मार्च के मध्य में कोरोना का पहला मरीज सामने आने से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।जुलाई में बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन कुछ दिन बाद ही वायरस के नये मामले सामने आने से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। श्री लंका के शिक्षा सचिव चित्रनंदा ने कहा है कि आज से स्कूलों को खोल दिया गया है।सभी कक्षाएं सामाजिक दूरी के आधार पर ही चलाई जाएगींं । विद्यार्थियों के बीच दो गज की दूरी का अनुपालन करना होगा।शिक्षा सचिव ने कहा है कि जिन स्कूलों में200 से अधिक विद्यार्थी हैं उन्हें स्वास्थ्य दिशा निर्देश के अनुसार ही विद्यालय खोलने होंगे।श्री लंका के अधिकारियों ने बताया है कि श्री लंका में कम्युनिटी लेवल पर संक्रमण को नियंत्रित कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार श्री लंका में30 अप्रैल के बाद कम्युनिटी लेवल पर संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है किन्तु स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि वायरस का खतरा पूरी तरह से अभी टला नहीं है।ध्यान देने वाली बात यह है कि श्री लंका में कोरोना वायरस के अभी तक 2844 मामले आये हैं जिसमें से 2579 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य भी हो गए हैं।और सिर्फ 11 लोगों की मृत्यु हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *