72साल की दुश्मनी भुला कर किया इजराइल और यूएई ने शान्ति समझौता

न्यूज ब्यूरो ; इजराइल और यूएई के बीच शांति समझौता एक ऐतिहासिक शांति समझौता माना जा रहा है।इस समझौते से दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की उम्मीद है। अमेरिका ने इसे ऐतिहासिक सफलता बताया है।इस समझौते से इजरायल की मुस्लिम देशों के बीच मित्रता पूर्ण उपस्थिति दर्ज होगी। मुस्लिम देशों के साथ इजरायल के रिश्ते सामान्य होने की भी उम्मीद जताई जा रही है । इस समझौते के तहत इजरायल ने वैस्ट बैंक के क्षेत्रों में सम्प्रुभता लागू करने को निलंबित करने पर हामी भर दी है। ये समझौता एक फोन कॉल मे सील कर दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और आबूधाबी के क्राऊन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद के बीच एक कॉन्फ्रेंस कॉल में इस शान्ति समझौते को सील कर दिया गया। ट्रंप ने ये जानकारी ट्विटर पर ट्वीट कर के दी। ट्रंप ने इसे एक ऐतिहासिक शांति समझौता बताया है। ट्रंप ने इस समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस समझौते से आने वाले समय में दोनों देश जल्द ही राजदूत और उनके दूतावास की स्थापना करेंगे। इस समझौते से दोनों देश आपस में निवेश, पर्यटन, सीधी उड़ान, सुरक्षा, संचार और कई विकास के मुद्दों के समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *