खूबसूरत वादियों का स्वर्ग दार्जीलिंग

पश्चिम बंगाल में बसा दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है । सफेद बादलों के बीच तैरती खूबसूरत वादियां ठंडी और शुद्ध हवा ,कंचनजंगा की बर्फ से ढकी चोटियां और दिलकश नजारे खास पहचान है दार्जीलिंग की
पहाड़ियों की तो बात ही ना करें जिस तरफ भी नजर उठाओ उस तरफ इस शहर को चारों तरफ से घेरती खूबसूरत पहाड़ों की चोटियों जिन पर मंडराते रहते हैं कभी सफेद कभी लाल कभी काले अठखेलियां करते बादल इसकी खूबसूरती का वर्णन शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता यकीन मानिए इसकी खूबसूरती आपकी आंखों को ही सिर्फ सुकून नही देती बल्कि आत्मा को भी तृप्त कर देती है।
खूबसूरत नजारे देख कर आपका दिल नहीं भरेगा अगर आप भी इस कुदरती खूबसूरती का मज़ा लेना चाहते हैं तो बस चले आइए दार्जिलिंग यहां की वादियां शांत वातावरण इंतजार कर रहा है ,दार्जिलिंग में और भी बहुत कुछ खास है, तो आइए जानते हैं , दार्जिलिंग शहर की और भी बातों के बारे में

दार्जिलिंग शहर के चाय के बागान तो मशहूर है , इसे चाय का स्वर्ग कहा जाता है , लेकिन इसके साथ ही यहां कुछ और भी स्थान है जो बेहद खूबसूरत है
टाइगर हिल्स
हिंदी फिल्मों में टाइगर हिल्स का नाम आपने कई बार सुना होगा इस स्थान पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है , यह जगह उगते हुए सूरज के खूबसूरत नजारे के लिए पूरे भारत में मशहूर है ।
चाय के बागान
दार्जिलिंग अपने चाय बगान के लिए भी खास मशहूर है। यहां के चाय के बागानों के खूबसूरत नजारे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं ।दार्जिलिंग के द्वार में बने बगानों ने अपनी अनोखी खूबसूरती बटोर रखी है ।
आपको बता दें , कि इन्हीं बागानों में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म बर्फी की शूटिंग हुई थी ।
धार्मिक स्थल
खूबसूरती के साथ दार्जिलिंग का धार्मिक महत्त्व है यहां पर कालिमपोंग में जेंग डोकं, पालड़ी पोडोंग बेहद खूबसूरत और मशहूर मिनिस्ट्री है इन मॉनेस्ट्रीज में बेहद दुर्लभ धर्म ग्रंथ भी है, जिन्हें देखा जा सकता है ,जो 1959 में तिब्बत से भारत लाए गए थे । यहां आप आकर सुकून से कुछ देर बैठ कर मैडिटेशन कर सकते हैं और अपने आप से रूबरू हो सकते हैं।
पीस पगौडा
दार्जलिंग में बना पीस पैगोडा मशहूर धार्मिक स्थल है, यह भारत के 6 धार्मिक शांति स्तूपों में से एक है। इस स्तूप का निर्माण महात्मा गांधी के मित्र फूजी गुरु ने करवाया था।
तीस्ता
अगर आप रिवर राफ्टिंग का अनुभव लेना चाहते हैं, तो तीस्ता में आप रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं, यह कई तरह के वॉटर एडवेंचर भी इंजॉय कर सकते हैं ।
टॉय ट्रेन
दार्जिलिंग की बात हो और ट्राई ट्रेन का जिक्र ना हो यह कैसे हो सकता है ? टाइगर हिल और चाय के बागान और खूबसूरत मौसम, बादलों के बाद अगर दार्जिलिंग किसी चीज के लिए याद किया जाता है ,तो वह है टॉय ट्रेन यह दार्जिलिंग की सबसे खास चीज है।
यहां के रेलवे को 1919 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिल चुका है।

तो बस इस बार जब भी कहीं हिल स्टेशन जाने का मन करे तो दार्जलिंग को ज़रूर सोचें ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *