बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में की बढ़ोत्तरी
न्यूज़ ब्यूरो : उत्तराखंड के प्रसिद्ध धामो में से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के श्रद्धालुओं की संख्या बोर्ड ने बढ़ा कर ३००० प्रतिदिन कर दी है|उत्तराखंड के चार धाम देव स्थानम् बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार तीर्थ यात्रियों की संख्या गंगोत्री और यमनोत्री में क्रमश : ७०० और ९०० तीर्थ यात्री दर्शन कर सकेंगे |बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम अधिकतम संख्या ३००० श्रद्धालुओं तक कर दी है|ये जानकारी बोर्ड के मुख्य अधिकारी रवि नाथ रमन ने दी है|
बोर्ड ने इससे पहले चमोली , रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों से जानकारी मांगी थी ताकि बढ़ते हुये श्रद्धालुओं को सुविधाओं प्रदान करा सके क्योकि बद्रीनाथ चमोली जिले में , केदारनाथ रुद्रप्रयाग में और गंगोत्री , यमनोत्री उत्तरकाशी में है|
इससे पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए क्रमश : १२०० और ८०० तथा गंगोत्री, यमनोत्री के लिए ६०० और ४०० श्रद्धालुओं की अनुमति दी|किन्तु दिनों दिन दर्शको के लिए ई पास मांगने वालोँ में वृधि कर दी गई है|देव स्थान बोर्ड ने प्रदेश के बहार से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने की बेधता हटा दी है लेकिन मास्क और सोशल दिस्टेंसिंग आवश्यक है|