आखिर पाकिस्तान ने कबूल किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है।
न्यूज ब्यूरो : 1993 के मुम्बई बम ब्लास्ट का सरगना और भारत का सबसे बड़ा आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है। पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम का नाम आतंकियों की सूची में डाला है। और सबसे अलग बात यह है कि आतंकियों की जारी सूची में दाउद का पता व्हाइट हाउस कराची बताया गया है। अब सवाल यह उठता है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही था तो पाकिस्तान दाउद के अपने यहां होने से इंकार क्यों कर रह था। और अब क्यूँ कबूला कि दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है।
सूत्रों के अनुसार FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) ने दो साल पहले पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाल दिया है।और FATF ने पाकिस्तान को आतंकियों पर लगाम कसने को कह था। यही वजह है कि पाकिस्तान सरकार ने एफएटीएफ की सूची से निकलने के लिए 88 आतंकवादियों जिसमें दाउद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद सहित कई बड़े आतंकवादियों पर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिये हैं।और इनकी संपत्तियों को जप्त करने और बैंक खातों को सील करने का आदेश दिया गया है। इन आतंकियों की विदेश यात्रा पर भी रोक लगा दी है।
आज तक पाकिस्तान दाउद इब्राहिम के अपने यहां होने की बात को नकारता रहा है किन्तु अब FATF की सूची से बाहर निकलने के लिए प्रतिबंधित आतंकी संगठनों पर और उनके सरगनाओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिये हैं। FATF से बचने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने इन सरगनाओं पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है।जिसमें भारत का मोस्ट वांटेड और 1993 के मुम्बई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम भी शामिल है।