एकता दिवस के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंच कर प्रधानमंत्री ने दी सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि
न्यूज ब्यूरो : स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लौह पुरूष को श्रद्धांजलि देकर जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा है कि मैं सभी देश वासियों को एकता दिवस की और महान सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक शक्ति बना कर देश के कई रियासतों को एक करके हिन्दुस्तान को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया।
ऐसे महा पुरूष जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन और रियासतों के भारत में विलय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत का उसे वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। उन्हें मैं नमन करता हूँ। प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर अर्धसैनिक बलों की परेड को देखकर पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा है कि मैं और मेरा देश उस तस्वीर को कभी नहीं भूल सकता जब मेरे देश के वीर बेटे देश को छोड़कर चले गए थे लेकिन कुछ लोग इस दुख में शामिल नहीं थे और राजनीति में अपना स्वार्थ देख रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी हिस्सा साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी केवड़िया और सावरमती के बीच सी प्लेन सर्विस की शुरुआत भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी केवड़िया में वॉटर ऐरोड्रोम का उद्घाटन करेंगे। देश के लौह पुरुष की जयन्ती पर देश का पहला सी प्लेन उड़ान भरेगा। जिसमें प्रधानमंत्री भी सफर करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ-साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ,देश के गृहमंत्री अमित शाह आदि ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।