एक साल की लंबी पाबंदी के बाद जम्मू कश्मीर में ट्रायल के तौर पर की 4G सेवा शुरू
न्यूज ब्यूरो; जम्मू कश्मीर में ट्रायल के तौर पर शुरू की 4G इंटरनेट सेवा के लिए जारी आदेश में गृह विभाग के प्रमुख सचिव का कहना है कि हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं कश्मीर के गांदरबल और जम्मू के ऊधमपुर में सिर्फ ट्रायल के लिए शुरू की जा रही है। ये सेवाएं सिर्फ पोस्ट पेड मोबाइल पर शुरू होगीं।जबकि प्रीपेड पर तब तक उपलब्ध नहीं होगीं जब तक उनका सत्यापन पोस्टपेड कनेक्शन की तरह नहीं करा लिया जाता है।
जम्मू कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएँ दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सरकार से जबाब भी मांगा था।भारत के अर्टॉनी जनरल ने कोर्ट को बताया कि सरकार ट्रायल के रूप में 4G सेवा शुरू करेगी।और इसकी समीक्षा भी करेगी।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू के वरिष्ट अधिकारियों का कहना है कि इंटरनेट सेवा शुरू करने के बाद यह समीक्षा की जायेगी कि 4G सेवा शुरू होने के बाद किस तरह की चुनौतियां सामने आती हैं। यह ट्रायल सिर्फ 9 सितंबर तक है।सुरक्षा एजेंसियां समीक्षा करने के बाद ये तय करेगीं कि 4G सेवा को जारी रखा जाए और दूसरे शहर में भी शुरू किया जाये।या फिर 2G पर फिर वापस लौटना पड़ेगा।