केंद्रीय ग्रह मंत्री ने अफवाओं को किया ख़ारिज कहा : में पूरी तरह से सवस्थ हु, कोई बीमारी नहीं मुझे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वास्थ्य को ले पिछले कुछ दिन से चली आ रही अटकलों को आज उन्होंने सामने आ कर विराम लगा दिया , उन्होंने कहा की कोरोना से जुड़े कामो की बजह से इस तरह की अफवाओं पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया परन्तु पिछले दो दिनों से पार्टी के कार्यकर्ता भी मेरी सेहत को ले कर परेशान थे जिसको में नजर अंदाज नहीं कर सकता , और मुझे सामने आ कर बताना ही सही लगा की में पूरी तरह स्वस्थ हु /
मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश।