कोरोना काल में भी पूरे देश में रही कन्हैया के जन्मोत्सव की धूम

न्यूज ब्यूरो; कोरोना के समय में भी जन्माष्टमी की धूम में कोई कमी नहीं रही।कमी रही तो सिर्फ मंदिरों में भक्तों की। बृज क्षेत्र से लेकर द्वारिका तक जन्माष्टमी का उत्सव जोर शोर से मनाया गया।कन्हैया के भक्तों में उत्साह की कोई कमी नहीं थी लेकिन कोरोना की वजह से देश में बड़े आयोजनों पर रोक थी।और कई मंदिर भक्तों के लिए बंद थे। कोरोना के डर के बाद भी लोगों ने बड़े उत्साह से कन्हैया के जन्मोत्सव पर अपने मंदिर और घरों की सजावट की। किशन कन्हैया को बड़े ही मोहक ढंग से तैयार किया गया। कोरोना की वजह से मंदिरों में भक्तों की संख्या भले ही न हो लेकिन मंदिरों में उपस्थित लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। मंदिरों में उपस्थित लोगों ने सामाजिक दूरी का नियमित पालन किया।वहीं ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार द्वारा ग्वालियर में बनबाये गये गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर लगभग 100 के गहनों से राधा कृष्ण का श्रंगार किया गया।राधाकृष्ण के इन गहनों से उनका अनुपम रूप देखते ही बनता था। गोपाल मंदिर मे ये श्रंगार सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही किया जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *