कोरोना वायरस : आज शाम आठ बजे देश को कोरोना पर 53 दिन में पांचवी बार देश को सम्वोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है और मरने बालो की संख्या 2 लाख 87 से ज्यादा हो गई है जबकि भारत में अभी तक कोरोना के मरीज 71338 हुए है जिसमे से 2310 लोगो की अभी तक मौत हो गई ,
कल सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए , प्रधानमंत्री ने सबके विचार सुने जिस में सबकी राय थी की लॉकडाउन को धीमे धीमे खोला जाये और कोरोना न फैले इस पर भी ध्यान देना चाहिए सभी राज्यों की आम सहमति थी की रेड जोन पर लॉकडाउन को बढ़ाया जाये ,
आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश को सम्वोधित करते हुए कुछ जनता और व्यपारियो को राहत योजनाओ की भी सूचना दये सकते है , और आम राय है की शायद रेड जोन में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ेगा /