दस हजार फीट की ऊंचाई पर देश में बनी दुनिया की सबसे लम्बी रोड टनल
न्यूज ब्यूरो : भारत में 10,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख से मनाली को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लम्बी रोड टनल बन गई है। इस रोड टनल से लद्दाख पूरी तरह से अन्य स्थानों से पूरी साल जुड़ा रहेगा। इस टनल के बनने से लद्दाख और मनाली के बीच की दूरी लगभग 50 कि.मी. कम हो गई है। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल रोहतांग टनल रखा गया है। ये दुनिया की सबसे ऊंची और लम्बी रोड टनल है।
यह 8.82 कि. मी. लम्बी और 10 मीटर चौड़ी है। इस टनल के द्वारा अब मनाली से लद्दाख तक सिर्फ 10 मिनट में पहुंच सकते हैं। यह टनल पूरी तरह बन कर तैयार है।इसका उद्घाटन सितंबर माह में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। इसके बनने से सबसे ज्यादा फायदा भारतीय सेना को होगा क्योंकि इस मार्ग के बनने से फौजी भाइयों तक हथियारों से लेकर हर तरह के सामान की सप्लाई आसानी से हो सकेगी। इसे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के इंजीनियर और कर्मचारियों ने मिलकर बड़ी मुश्किल और मेहनत से बनाया है ।टनल के डिजाइन को बनाने में DRDO ने भी मदद की थी। इस रोड टनल निश्चित दूरी के अंतराल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो हादसों और रफ्तार पर नजर रखेंगे।
इस रोड टनल के अंदर निश्चित दूरी पर (लगभग 200 मीटर) फायर हाईब्रेड की व्यवस्था की गई है।इससे आग की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह रोड टनल अत्याधुनिक ऑस्ट्रेलियन तकनीक से बनाई गई है। इस रोड टनल को लोग अटल रोड टनल के नाम से जानेंगे। इस टनल से भारतीय सेना की ताकत बढ़ गई है।