देश की पहली पूर्ण स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रूद्रम’ का DRDO ने किया सफल परीक्षण
न्यूज ब्यूरो; देश में पहली बार पूरी तरह से स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम का सफल परीक्षण किया गया।DRDO इसे वायूसेना के लिए तैयार किया है। सुखोई-30 MKL फाइटर प्लेन को इसका लॉन्च प्लेटफार्म बनाया गया। अधिकारिक बयान के अनुसार इसे एयरफोर्स के लिए बनाया गया है। बयान के अनुसार लॉन्चिंग कंडीशन्स के मुताबिक इसकी रेंज को कम या ज्यादा किया जा सकता है।
रूद्रम के सफल परीक्षण पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने DRDO के इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और अधिकारियों को ट्वीट कर बधाई दी है। राजनाथ सिंह जी अपने ट्वीट में कहा है कि नई पीढ़ी की नयी एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम जो पूरी तरह से भारत की एंटी रेडिएशन मिसाइल है आज उसका आईटीआर बालासोर से सफल परीक्षण किया गया है। DRDO ने इसे एयरफोर्स के लिए विकसित किया है। इस उपलब्धि के लिए DRDO के सभी वैज्ञानिकों और अधिकारियों को बहुत बधाई।
एक अधिकारिक बयान के अनुसार यह भारतीय मिसाइल वायुसेना के लिए बेहद मददगार साबित होगी। यह मिसाइल किसी भी सिग्नल अथवा रेडिएशन को पकड़ कर और उसे रडार पर लाकर नष्ट करने में सक्षम है।यह मिसाइल दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट करने में सहायक सिद्ध होगी।