देश के इस शहर में गौतम अडानी करेंगे 70,000 करोड़ का निवेश, मिलेगा हजारों लोगों को रोजगार
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब यूपी के लोगों को रोजगार का अच्छा मौका मिलने वाला है। दरअसल गौतम अडानी यानी अडानी ग्रुप के मालिक यूपी में 70,000 करोड़ निवेश करने वाले है। इसकी जानकारी खुद गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स सबमिट में दी।
बता दें कि इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80000 करोड़ रूपये की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस समारोह में इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल थे।
इस दौरान गौतम अडानी ने एक बड़ा ऐलान किया। अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप यूपी में 70,000 करोड़ निवेश करने वाली है। जिसके बाद यूपी में 30000 नौकरियां पैदा होगी। अडानी ने ये भी कहा कि यूपी में सड़क और परिवहन विभाग के लिए अडानी ग्रुप 24,000 करोड़ रूपये निवेश करेगा।