देश में कोरोना का कहर जारी,संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार
न्यूज ब्यूरो; गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 61669 नये रिकॉर्ड मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बीस लाख पार कर गई है।लगातार हफ्ते भर से संक्रमित व्यक्तियों के 50 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राहत की बात यह है कि गुरुवार को 49619 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है।देश में कोरोना से स्वस्थ्य होने की दर बढ़कर 67.62℅ हो गई है वहीं मृत्यु दर में कमी आई है।ये घटकर 2.07%हो गई है।